ये primery memory अंतर्गत आता है यह भी एक प्रकार के कंप्यूटर की स्टोरेज device होती है जो डाटा को स्टोर करती है
RAM को कई कंपनी आवर कई लोगो द्वारा सामूहिक प्रयाश है RAM , cpu के लिए अश्थायी रूप से data को store करता है यह कंप्यूटर प्रणाली का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है

RAM की विशेषता
- ये अस्थाई मेमोरी होती है जिसका अर्थ होता है की बिजली जाने पर इसमें स्टोर डाटा उड़ जाता है इसलिए इसका उपयोग अस्थाई भण्डारण में किया जाता है
- ये किसे भी program को तेजी से access run करने में मदत करता है
- random access memory इसका पूरा नाम है
TYPE OF RAM (ram के प्रकार )
ram दो प्रकार के होते है
1 .S -ram
2 .D – ram
S – RAM (static ram )
अब जरा इस पर बात करें के की इसको बनाया किसने तो इश्को किसी एक व्यक्ति ने नही बनाया समय के साथ कई लोगों ने इस पर काम किया और इसको बनाने में अपना कीमती समय दिया जो कुछ इस प्रकार है
१ . रॉबर्ट नॉर्मन (1963 ) बाइपोलर S -RAM को बनाया
२. जॉन स्मिथ (1964 ) MOS -SRAM इन्होने बनाया
३ . अर्नोल्ड फर्बर और यूजीन स्लिग (1964 ) फ़ोर्बर -स्लिग सेल बनाया जो S-RAM के लिए जरूरी था
४ . बेंजामिन अगस्ता (१९६५ ) IBM के लिए पहली सिलिकॉन S-RAM चिप चिप बनाने वाले टीम के प्रमुख
इस लिए इसका विकास समय के साथ धीरे – धीरे हुआ है
अब हम इसके कुछ विशेषता देख लेते है
S -RAM की विशेषता
1 . ये data को store करने के लिए flip -flop का प्रयोग करता है
2 . D -RAM के तुलना में तेज होता है
3 . D-RAM के तुलना में महंगा होता है
4 . cash memory और उच्च गति अनुप्रयोगों में उपयोग किया जाता है

D-RAM (dynamic ram )
D -RAM को IBM के इंजीनयर रॉबर्ट डेनार्ड ने (1968 )में बनाया था जिन्होंने ने सिंगल ट्रांजिस्टर और कैपेसिटर पर आधारित मेमोरी सेल का निर्माण किया था
इसको intel ने market में उतारा था जिसका नाम था intel 1103
D -RAM की विशेषता
1 . ये डाटा को store करने के लिए संधारित्रों (memory cell ) का उपयोग करता है
2 . S -RAM के तुलना में धीमे होती है
3 . अधिकांश कम्पूटरो और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में इसका प्रयोग किया जाता है


Pingback: ROM(read only memory ) क्या होता है ये कितने प्रकार के होते है | - studymaterial.org